International

चीन भूस्खलन में 12 लोगों की मौत की आशंका

चीन के हुबेई प्रांत, भूस्खलन, 12 लोगों की मौत की आशंकाlandslide in china
चीन के हुबेई प्रांत, भूस्खलन, 12 लोगों की मौत की आशंका
landslide in china

वुहान। चीन के हुबेई प्रांत में शुक्रवार रात हुए भूस्खलन के बाद से लापता 10 लोगों के बचने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या 12 होने की आशंका जताई जा रही है। घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

बचाव कार्यो में लगे दमकलकर्मियों के मुताबिक, शुक्रवार शाम लगभग 7.30 बजे नानझांग काउंटी के मिराज होटल में यह घटना उस समय हुई जब होटल के पीछे लगभग 3,000 वर्गमीटर क्षेत्र का मलबा होटल पर ढह गया। होटल मालिक हे दाहुई लापता लोगों में शामिल हैं।

कुल 15 लोग मलबे में फंस गए। बचावकर्मियों ने पांच लोगों को मलबे से बाहर निकाला, जिनमें से दो की अस्पताल में मौत हो गई। तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिससे इमारत की पहली मंजिल के रेस्तरां में होटलकर्मी और मेहमान फंस गए।

राहत कर्मियों ने दूसरी किसी घटना के प्रति सावधानी बरतने के लिए बचाव कार्य रोक दिया है। राहतकर्मी दुर्घटनास्थल से चट्टानों को हटा रहे हैं। इसके बाद ही वे बचाव कार्य शुरू करेंगे।

=>
=>
loading...