National

आंध्र प्रदेश रेल हादसे में नक्सलियों का हाथ नहीं : ओडिशा पुलिस

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले, हीराखंड एक्सप्रेस बेपटरी, आंध्र प्रदेश रेल हादसा, 36 की मौतhirakhand express derailed
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले, हीराखंड एक्सप्रेस बेपटरी, 27 की मौत, नक्सलियों की संलिप्तता
hirakhand express derailed

भुवनेश्वर| ओडिशा पुलिस ने रविवार को ऐसी आशंका को खारिज किया कि आंध्र प्रदेश में जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के बेपटरी होने में नक्सलियों की संलिप्तता हो सकती है।

पुलिस महानिदेशक के.बी. सिंह ने संवाददताओं से कहा, “इस घटना में नक्सलियों की संलिप्तता के कोई सबूत नहीं हैं। हम मामले की जांच करेंगे और रेलवे सुरक्षा आयुक्त भी इसकी जांच कराएंगे।”

इससे पहले रेलवे के एक अधिकारी ने कहा था कि हादसे के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा था, “दुर्घटना के पीछे किसी की साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि जहां यह हादसा हुआ है, वह नक्सलि गढ़ है।”

जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस शनिवार रात आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कुनेरू स्टेशन के पास बेपटरी हो गई, जिससे 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक अन्य घायल हो गए।

=>
=>
loading...