Top Newsलखनऊ

उप्र : अखिलेश का प्रधानमंत्री को पत्र, चुनाव बाद बजट पेश करने की अपील

up-cm-akhilesh-yadav-लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर विधानसभा चुनाव के बाद ही रेल व आम बजट संसद में पेश किरने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि चुनाव आयोग ने 23 जनवरी के पत्र के जरिए केंद्र सरकार से कहा है कि आगामी बजट में चुनाव आचार संहिता से प्रभावित पांच राज्यों के हित में कोई विशेष योजना घोषित न की जाए।

अखिलेश ने कहा है कि वह फरवरी-मार्च 2012 में भी चुनाव को देखते हुए तत्कालीन केंद्र सरकार ने निष्पक्षता बनाए रखने के लिए विधानसभा चुनाव बाद बजट व रेल बजट लाने का निर्णय लिया था। ऐसे में जनता का नुमांइदा होने के नाते वह अनुरोध करते हैं कि चुनाव बाद बजट पेश करने पर विचार किया जाए, ताकि उप्र के विकास व जनता के हित में योजनाओं की घोषणा की जा सके।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht