International

कतर ने ईरान से राजदूत वापस बुलाया

Movahedian_1651660cदोहा । कतर ने ईरान में सऊदी अरब के दूतावास पर हमले के विरोध में बुधवार को अपने राजदूत को ईरान से वापस बुला लिया। समचार एजेंसी ‘क्यूएनए’ ने एशियाई मामलों के विभाग के निदेशक खालिद इब्राहिम अब्दुलरहमान अल-हमर के हवाले से बताया कि विदेश मंत्रालय ने बुधवार को तेहरान में कतर के राजदूत को वापस बुला लिया है। कतर ने ईरान में सऊदी अरब के दूतावास पर हुए हमले के विरोध में यह कदम उठाया है।

इससे पहले सऊदी अरब और बहरीन ईरान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ चुके हैं। गौरतलब है कि सऊदी अरब सरकार द्वारा शिया नेता निम्र अल निम्र सहित 47 लोगों को फांसी देने के बाद ईरान में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ईरान में सऊदी अरब के दूतावास पर भी हमले किए गए, जिसके बाद सऊदी अरब और उसके मित्र देश अपने-अपने तरीकों से विरोध जता रहे हैं।

=>
=>
loading...