NationalTop News

निर्वाचन आयोग ने केजरीवाल को फटकारा

निर्वाचन आयोग, केजरीवाल को फटकारnirvachan-aayog
निर्वाचन आयोग, केजरीवाल को फटकार
nirvachan-aayog

नई दिल्ली| निर्वाचन आयोग ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को, आयोग को निशाना बनाने को लेकर, कड़ी फटकार लगाई। आयोग ने साथ ही कहा कि अगर वह चुनाव से पहले रिश्वतखोरी को बढ़ावा देने वाले बयान जारी रखते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने केजरीवाल को सख्त शब्दों में लिखे एक पत्र के जरिए कहा कि आयोग के खिलाफ उनकी टिप्पणियां ‘निराधार’ और ‘अत्यधिक अपमानजनक’ हैं। आयोग ने केजरीवाल को बेबुनियाद आरोप लगाने के स्थान पर भ्रष्ट आचरण का सबूत पेश करने को कहा।

आयोग ने रिश्वतखोरी के लिए उकसाने को लेकर 20 जनवरी को केजरीवाल की निंदा की थी। आयोग ने फिर दोहराया कि अगर आप नेता ऐसी टिप्पणियां जारी रखते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आयोग ने कहा, “निर्वाचन आयोग के परामर्श को सही भावना से लेने के स्थान पर आप निरंतर आपत्तिजनक गतिविधि में लिप्त हैं।”

=>
=>
loading...