InternationalScience & Tech.

इजरायली सैनिकों के लिए ‘सुरक्षित’ स्मार्टफोन लांच

जेरुसलम | संचार व्यवस्था पर कोई आंच न आए, इस मकसद से इजरायली सेना ने मोटोरोला की साझेदारी में अपने पहले स्मार्टफोन की शुरुआत की है। टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, इजरायली सेना ने रविवार को अपने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए इस शुरुआत की घोषणा की।

वीडियो के अनुसार, इस उपकरण में 4जी और सैन्य नेटवर्क शामिल है। इसकी मदद से जवान सुरक्षित तरीके से गोपनीय दृश्य और फुटेज अपने क्षेत्र से भेजने में सक्षम होंगे।

इस नए स्मार्टफोन का विकास जनवरी 2014 में मोटोरोला सॉल्यूशन के साथ इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के दस करोड़ डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद किया गया। यह अगले 15 साल तक सैन्य कर्मियों को इसकी सेवाएं देगी।

इस मौके पर आईडीएफ ने कहा कि स्मार्टफोन में एक टचस्क्रीन, जीपीएस और 8एमपी का कैमरा शामिल होगा। इसकी शुरुआत के मौके पर दूसरी कोई खास विशेषता की जानकारी नहीं दी गई।

यह स्मार्टफोन आईडीएफ द्वारा प्रयोग किए जाने वाले ‘माउंटेन रोज’ फोन प्रणाली की जगह लेगा। इस फोन प्रणाली को भी मोटोरोला सॉल्यूशन ने विकसित किया था।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht