NationalTop News

मोदी ने बजट सत्र लाभकारी होने की उम्मीद जताई

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जीएसटी विधेयक पारित होने की उम्मीदnarendra modi pc before budget session
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बजट सत्र लाभकारी होने की उम्मीद, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
narendra modi pc before budget session

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बजट सत्र से पहले उम्मीद जताई कि संसद का यह सत्र लाभकारी होगा और सभी राजनीतिक दल जनता के हित के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।

मोदी ने नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी हर राजनीतिक पार्टी से निजी तौर पर और सामूहिक तौर पर भी बात हुई है। सत्र के दौरान बजट पर सकारात्मक और विस्तार से चर्चा होनी चाहिए।” मोदी ने कहा, “हम सभी पार्टियों से सत्र के सुचारू रूप से कार्य करने में सहायता करने का आग्रह करते हैं।”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि सभी राजनीतिक पार्टियां विकास के लिए साथ मिलकर काम करेंगी।” मोदी ने कहा, “यह पहली बार है, जब बजट एक फरवरी को पेश किया जा रहा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “आप सभी को स्मरण होगा कि इससे पहले बजट शाम पांच बजे पेश किया जाता था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान यह प्रथा बदल दी गई।” प्रधानमंत्री ने कहा, “आज (मंगलवार) से एक नई परंपरा शुरू हो रही है। अब आम बजट के साथ रेल बजट भी पेश किया जाएगा।”

=>
=>
loading...