NationalTop News

सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए मुंहतोड़ जवाब दिया : राष्ट्रपति

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान की सीमा में आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। राष्ट्रपति ने बजट सत्र की शुरुआत में संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “मेरी सरकार ने हमारी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता पर बार-बार हो रही घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए निर्णायक कदम उठाए हैं।”

उन्होंने कहा कि 29 सितंबर को भारतीय सशस्त्र बलों ने, “आतंकवादियों की घुसपैठ रोकने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई आतंकवादी ठिकानों पर सफलतापूर्वक सर्जिकल स्ट्राइक्स की।”

राष्ट्रपति ने कहा, “हमें अपने जवानों के अनुकरणीय साहस और वीरता पर गर्व है।”

मुखर्जी ने कहा कि आखिरकार ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ओआरओपी) की 40 साल पुरानी मांग भी पूरी कर दी गई।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht