Entertainment

राणा ने शुरू की द्विभाषी फिल्म ‘गाजी’ की शूटिंग

rana daggubati20160107120403_lहैदराबाद | अभिनेता राणा डग्गुबाती ने हिन्दी-तेलुगू द्विभाषी फिल्म ‘गाजी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। यह पनडुब्बी आधारित युद्ध की कहानी है। राणा ने गुरुवार को अपने ट्विटर पेज पर लिखा, “एक बार फिर मुख्यधारा सिनेमा के प्रति मेरा प्रयोग शुरू। ‘गाजी'(हिन्दी-तेलुगु द्विभाषी) की शूटिंग आज से शुरू।” फिल्म ‘पीएनएस गाजी’ पनडुब्बी के वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान रहस्यमयी तरीके से डूब जाने की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह पाकिस्तान की पनडुब्बी थी।

अभिनेत्री तापसी पन्नू इस फिल्म में राणा के साथ नजर आएंगी। बताया जाता है कि वह शरणार्थी के किरदार में हैं। संकल्प इस फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह आंशिक रूप से उनकी पुस्तक ‘ब्लू फिश’ पर आधारित है। ‘गाजी’ का निर्माण पीवीपी सिनेमा करेगा। फिल्म की कहानी भारतीय पनडुब्बी एस21 के एक नौसैनिक कार्यकारी अधिकारी और उनकी टीम पर आधारित है, जो 18 दिनों तक पानी में रहे थे।

=>
=>
loading...