International

कैलिफोर्निया: शहर में गैस रिसाव के बाद आपातकाल

लॉस एंजेलिस । कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने एलिसो कैनियन स्थित प्राकृतिक गैस भंडारण केंद्र में गैस रिसाव के बाद लॉस एंजेलिस के पड़ोसी शहर पोर्टर रैंच में आपातकाल लगा दिया है। गैस रिसाव के कारण पिछले कुछ महीनों में हजारों स्थानीय निवासियों को दूसरे स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है। गवर्नर के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “आपातकाल की यह घोषणा सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा, मीथेन गैस के उत्सर्जन का पता लगाने, कार्यसुरक्षा सुनिश्चित करने, ऊर्जा संरक्षण और गैस रिसाव से होने वाली अन्य समस्याओं से निपटने के मद्देनजर कई महीनों की निगरानी के बाद की गई है।” गौरतलब है कि एलिसो कैनियन में 23 अक्टूबर, 2015 को एक प्राकृतिक गैस भंडारण केंद्र से मिथेन गैस के रिसाव का पता चला था। यह लॉस एंलेलिस के पड़ोसी शहर पोर्टर रैंच के पास ही है।

=>
=>
loading...