InternationalTop News

चीन में 4 इमारतें ढहीं, मलबे में 9 लोग दबे

चीन में 4 इमारतें ढहीं, मलबे में 9 लोग दबे

हांगझाऊ । चीन के झेजियांग प्रांत के औद्योगिकी शहर वेंझोऊ में गुरुवार सुबह चार आवासीय इमारतें ढह गईं। इमारतों के मलबे में कम से कम नौ लोगों के दबे होने की आशंका है।

वेंचेंग काउंटी की स्थानीय सरकार के सूत्रों ने बताया कि घटना सुबह आठ बजे घटी। इमारत में दबे हुए लोग दो परिवारों के हैं।

बेझांग्जी कस्बे के दाहुई गांव में स्थित यह इमारतें चार से पांच मंजिला हैं।

दुर्घटना के बाद शहर और काउंटी की सरकार ने तुरंत घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों, दमकल और चिकित्सा कर्मियों की एक संयुक्त टीम तैनात की है लेकिन दोपहर एक बजे (स्थानीय समयानुसार) तक कुछ खास बचाव कार्य नहीं हो पाया है।

एक राहत कर्मी ने टेलीफोन पर बताया, “दुर्घटनास्थल पर अराजकता का माहौल है, ऐसा लग रहा है कि यहां भूकंप आया है। हमें बहुत सावधानी से काम करना होगा क्योंकि ध्वस्त इमारतों का मलबा यहां मौजूद घरों से जुड़ा है।”

=>
=>
loading...