International

‘शार्ली हब्दो’ के कवर पेज को लेकर आलोचनाएं

635567628877451169-EPA-epaselect-FRANCE-PARIS-TERROR-ATTACKS-CHARLIE-HEBDOपेरिस । फ्रांस की मशहूर व्यंग्यात्मक पत्रिका ‘शार्ली हब्दो’ ने एक साल पहले इसके दफ्तर पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए इसके पत्रकारों की याद में एक कवर कार्टून जारी किया। इस कवर को लेकर देश में जबर्दस्त आलोचनाएं हो रही हैं। बुधवार के विशेष संस्करण में पत्रिका के कवर पेज पर एक क्रोधित देवता की तस्वीर छापी गई, जिसके हाथों पर खून लगा है और पीठ पर एक कलाश्निकोव (रूस निर्मित मशीनगन) बंधी है।

इस कवर के जरिए हमलावरों के धर्म की ओर इशारा किया गया है। इसके शीर्षक में लिखा गया है, “एक साल बाद भी हत्यारा फरार है।” कैथोलिक चर्च इन फ्रांस (सीईएफ) के लिए पत्रिका के कवर पर बना यह कार्टून ‘बेमतलब का उकसावा’ है। कैथोलिक चर्च इन फ्रांस की ओर से ट्विटर पर लिखा गया, “सीईएफ उकसाने वाली चीज पर टिप्पणी नहीं करता है। क्या फ्रांस को इस तरह के विवाद की जरूरत है?” बिशप ऑफ गैप के माय लॉर्ड डी फैल्को ने समाचार चैनल बीएफएमटीवी से बातचीत में कहा, “धर्म क्या है? वे लोग हैं और किसी को भी समाचारपत्र को नुकसान पहुंचाने का हक नहीं है। वे इन संपादकीयों में रुचि नहीं लेते होंगे।”

=>
=>
loading...