Nationalमुख्य समाचार

100 रुपये के नए नोट में ‘आर’ उभरा होगा

RBI-Notechange

नई दिल्ली| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा। ये नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत जारी किए जाएंगे। इन नोटों की जहां सीरियल नंबर लिखी होती है, उसके पीछे पाश्र्व में इनसेट अक्षर ‘आर’ लिखा होगा। आरबीआई के सहायक सलाहकार अजित प्रसाद ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया, “100 रुपये के नए नोटों पर आरबीआई के गर्वनर डॉ. उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इस नोट के पिछले हिस्से में साल 2017 छपा होगा।”

इसमें बताया गया कि पुराने 100 रुपये के नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar