Top Newsलखनऊ

उच्च न्यायालय पहुंचा कैंट क्षेत्र में पर्चा खारिज का मामला

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच, टीवी पर पार्टी चुनाव चिन्ह सम्बन्धी आदेशallahabad high court lucknow bench
कैंट विधानसभा क्षेत्र, राघवेंद्र कुमार सैनी, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ
allahabad high court lucknow bench

लखनऊ। कैंट विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भरने वाले राघवेंद्र कुमार सैनी ने अपना पर्चा गलत ढंग से खारिज किए जाने के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ पीठ में याचिका दायर किया है।

सैनी की अधिवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने बताया, “उन्होंने 31 जनवरी को कैंट क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर (आरओ) के सामने अपना पर्चा भरा, जिस दौरान वह गलती से अपने प्रस्तावकों का हस्ताक्षर कराना भूल गए। उन्होंने पर्चा भरने के तत्काल बाद ही आरओ को इस बारे में बताया, जिन्होंने कहा कि अगले दिन 11 बजे आने पर उसे ठीक पर दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “सैनी जब एक फरवरी को 11 बजे पहुंचे तो आरओ ने उनकी बात सुनने से मना कर दिया और उनसे अभद्रता की। उन्होंने इस संबंध में राज्य निर्वाचन अधिकारी सहित सभी से बात की, जिसके बाद उन्होंने यह याचिका दायर किया है।”

डॉ. ठाकुर के अनुसार, आरओ का यह विधिक कर्तव्य है कि ऐसी गलतियों को बता कर उन्हें ठीक कराए, जिसका निर्वहन नहीं किया गया। अत: पर्चा खारिज करने का आदेश निरस्त करने के साथ आरओ के विरुद्ध कार्यवाही की प्रार्थना की गई है।

=>
=>
loading...