Sports

महिला क्रिकेट : भारत का श्रीलंका को 260 रनों का लक्ष्य

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, पूर्व ने पश्चिम को आठ विकेट से हरायाcricket-ball-bat
महिला क्रिकेट, भारत, श्रीलंका, 260 रनों का लक्ष्य
cricket-ball-bat

कोलंबो| भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप क्वालीफायर के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले जा रहे मुकाबले में 260 रनों का लक्ष्य रखा।

पी. सारा ओवल मैदान पर जारी इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए।

भारतीय टीम का पहला विकेट मोना मेशराम के रूप में गिरा। इसके बाद सलामी बल्लेबाज दीप्ति शर्मा (54) और देविका वेद्या (89) ने दूसरे विकेट के लिए 123 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 132 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर दीप्ति का विकेट गिरा।

दीप्ति के आउट होने के बाद देविका का साथ देने आई कप्तान मिताली राज ने नाबाद 70 रन बनाए। इस बीच देविका के रूप में टीम का तीसरा विकेट 181 के कुल योग पर गिरा।

देविका के आउट होने के बाद मिताली का साथ देने आई हरमनप्रीत कौर (20) ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाईं और 244 के कुल योग पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं।

मिताली ने इसके बाद टीम का एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और निर्धारित 50 ओवरों तक वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 10) के साथ 259 रन बनाए। श्रीलंका के लिए उदेशिका प्रबोधिनी ने दो विकेट लिए, वहीं श्रीपाली वीराकोड्डी और इनोशी प्रियदर्शनी को एक-एक सफलता हासिल हुई।

=>
=>
loading...