NationalTop News

मोदी की टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस का लोकसभा से बहिर्गमन

narendra-modiनई दिल्ली | कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर ‘रेनकोट’ वाली टिप्पणी को लेकर गुरुवार को माफी मांगे जाने की मांग की और लोकसभा से बहिर्गमन किया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शून्यकाल के दौरान मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की टिप्पणी अशोभनीय है और ‘यह संसदीय लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है।’

मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा था कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में कई घपले हुए लेकिन खुद उन पर कभी दाग नहीं लगा। मोदी ने कहा कि मनमोहन ‘रेनकोट पहनकर नहाने की कला’ जानते हैं। इसके बाद राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया था।

खगड़े ने कहा, “एक प्रधानमंत्री को इस तरह की भाषा एक पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रयोग नहीं करनी चाहिए।”

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने प्रतिउत्तर में कहा कि राज्यसभा के मुद्दे को लोकसभा में नहीं उठाया जा सकता।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कुमार से सहमति जताई।

इसके तुंरत बाद कांग्रेस के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के सामने खड़े हो गए और मोदी से माफी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।

लोकसभा अध्यक्ष ने उनसे सदन में व्यवधान नहीं डालने का आग्रह किया, लेकिन कांग्रेस सदस्यों ने बात नहीं मानी और सदन से बाहर चले गए।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht