Entertainment

‘नाम शबाना’ सच्ची घटना पर आधारित फिल्म

फिल्म निर्देशक नीरज पांडेय, फिल्म 'वेडनसडे', 'स्पेशल 26', 'नाम शबाना', अभिनेत्री तापसी पन्नूnaam shabana
फिल्म निर्देशक नीरज पांडेय, फिल्म 'वेडनसडे', 'स्पेशल 26', 'नाम शबाना', अभिनेत्री तापसी पन्नू
naam shabana

मुंबई| फिल्म निर्देशक नीरज पांडेय सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी लिखने के लिए जाने जाते हैं। नीरज पांडेय ने अब तक फिल्म ‘वेडनसडे’, ‘स्पेशल 26’ और हाल में आई शानदार फिल्म ‘एमएस धोनी..’ जैसी फिल्में बनाई हैं, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित थीं।

इसी कड़ी में नीरज की अगली फिल्म है ‘नाम शबाना’, जिसके निर्माण में वह जुटे हैं। नीरज को बड़े स्तर के खुफिया पुलिस केस फाइलों पर फिल्में बनाने वाले के रूप में भी जाना जाता है। नीरज की यूनिट के एक करीबी सूत्र ने बताया कि ‘नाम शबाना’ शबाना नाम की एक अंडरकवर महिला एजेंट की जिंदगी पर आधारित फिल्म है।

फिल्म में शबाना की भूमिका में अभिनेत्री तापसी पन्नू हैं। फिल्म ‘बेबी’ के तापसी पन्नू के किरदार की स्पिन ऑफ है। यह प्रयोग भारत में पहली बार हो रहा है। फिल्म ‘नाम शबाना’ 31 मार्च को रिलीज होने वाली है।

=>
=>
loading...