Entertainment

गोवा की अदालत ने रेमो को दी जमानत

The court granted bail to Goa Remoपणजी | पिछले महीने सड़क हादसे में घायल और अस्पताल में भर्ती एक किशोरी को अपशब्द कहने के आरोपी पॉप गायक रेमो फर्नाडिस को गोवा की एक अदालत ने गुरुवार को अग्रिम जमानत दे दी। ‘गोवा चिल्ड्रन्स कोर्ट’ की अध्यक्ष वंदना तेंदुलकर ने रेमो को 50,000 का मुचलका भरने और 10 दिनों के भीतर मामले के जांचकर्ता अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा। गायक को अदालत में अपना पासपोर्ट जमा कराने का भी आदेश दिया गया। पद्मश्री पुरस्कार विजेता रेमो के खिलाफ ‘गोवा बाल अधिनियम’ की धारा आठ के तहत मामला दर्ज किया गया था।

रेमो के बेटे जोहान की गलती से तीन दिसंबर को लड़की सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी। रेमो पर आरोप है कि उन्होंने अस्पताल में भर्ती इस किशोरी के साथ जुबानी बदसलूकी की थी। जब उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, तब वह यूरोप में छुट्टियां मना रहे थे और पुलिस द्वारा दो बार समन भेजे जाने पर भी उन्होंने जवाब नहीं दिया था। इसके बाद पुलिस ने उनके लिए ‘लुकआउट नोटिस’ जारी किया था।

=>
=>
loading...