NationalTop News

वरिष्‍ठ आईएएस अधिकारी अजय त्यागी होंगे सेबी के अध्यक्ष

sebiनई दिल्ली| केंद्र सरकार ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के (आईएएस) वरिष्ठ अधिकारी अजय त्यागी की प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की।

त्यागी 1984 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, जो वर्तमान में वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव का पद संभाल रहे थे। वे सेबी में यू. के. सिन्हा की जगह संभालेंगे, जिनका विस्तारित कार्यकाल 1 मार्च को समाप्त हो रहा है।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने अजय त्यागी, आईएएस, अतिरिक्त सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग की सेबी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।”

एसीसी के मुताबिक यह नियुक्ति अगले आदेश तक, पांच सालों की अवधि या 65 साल के आयु तक, इसमें से जो भी पहले आए, के लिए की गई है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar