मुख्य समाचार

बिहार में 525 पेटी शराब बरामद, 5 गिरफ्तार

पटना | बिहार में वैशाली और दरभंगा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गुरुवार को 525 पेटी भारत निर्मित विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस के अनुसार, राज्य में शराबबंदी के बाद तस्कर शराब तस्करी के रोज नए तरीके भी इजाद कर हे हैं। ताजा मामला वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में देखने के मिला, जहां पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के किनारे लकड़ी और बांस से लदे एक ट्रक की शक के आधार पर तलाशी ली। इस दौरान उस ट्रक से 315 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई।

ट्रक में लकड़ी और बांस के बीच तहखाना (अलग से बॉक्स) बनाकर शराब रखे गए थे। औद्योगिक थाना के प्रभारी मधुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से नकद 468 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।

इधर, दरभंगा जिले के मब्बी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 से पुलिस और एसटीएफ ने एक ट्रक से 210 पेटी विदेशी शराब बरामद की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक हरियाणा के करनाल निवासी रवींद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। शराब को हरियाणा से सुपौल ले जाया जा रहा था। शराब की कीमत बीस लाख आंकी जा रही है।

पकड़े गए ट्रक चालक से पूछताछ के बाद पुलिस और भी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से पूर्ण शराबबंदी लागू है।

=>
=>
loading...
Raj Bisht
the authorRaj Bisht