Entertainment

‘गाजी’ का डिजिटल अधिकार 12.5 करोड़ में बिका?

Mumbai: Actor Rana Daggubati during a programme organised to promote "The Ghazi Attack" in Mumbai, on Feb 7, 2017. (Photo: IANS)

चेन्नई| हिंदी, तेलुगू और तमिल में बनी राणा डग्गूबाती अभिनीत फिल्म ‘गाजी’ के डिजिटल अधिकार को अमेजन प्राइम द्वारा 12.5 करोड़ में खरीदा गया है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी। फिल्म उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “‘गाजी’ के डिजिटल अधिकार को तीनों भाषाओं में 12.5 करोड़ रुपये में बेचा गया है। एक नवोदित निर्देशक द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए यह बहुत अभूतपूर्व कीमत है।”

आईएएनएस ने आधिकारिक पुष्टि के लिए निर्माताओं से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

संकल्प निर्देशित इस फिल्म की कहानी 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान रहस्यमयी तरीके से पाकिस्तानी पनडुब्बी पीएनएस गाजी के डूबने के इर्द-गिर्द घूमती है।

दुनियाभर में यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। क्रमश: तेलुगू और हिंदी में बनी यह फिल्म बाद में तमिल में डब की गई। हिंदी में यह फिल्म ‘द गाजी अटैक’ नाम से रिलीज होगी।

इस फिल्म में तापसी पन्नू, अतुल कुलकर्णी, के.के. मेनन और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी भी हैं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar