Business

अमेरिकी शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद

अमेरिकी शेयर बाजार, मिले-जुले रुख के साथ बंदus share market
अमेरिकी शेयर बाजार, मिले-जुले रुख के साथ बंद
us share market

न्यूयॉर्क| अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुआ। डॉव जोंस नए बंद रिकॉर्ड स्तर पर रहा। आर्थिक आकंड़ों के जारी होने से बाजार में यह मिला-जुला असर देखने को मिला। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को 7.91 अंकों यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 20,619.77 पर बंद हुआ।

एसएंडपी 500 सूचकांक 2.03 अंकों यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,347.22 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 4.54 अंकों यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,814.90 पर बंद हुआ।

अमेरिकी श्रम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 11 फरवरी को समाप्त सप्ताह में कामगारों की संख्या 239,000 रही जो पिछले सप्ताह के मुकाबले 5,000 अधिक रही। इस लिहाज, रोजगार दर के आंकड़ें में इजाफा हुआ है।

=>
=>
loading...