International

इजरायली सैनिकों ने 2 फिलिस्तीनियों को मार गिराया

151005mideast-jpgजेरूसलम। इजरायल के सैनिकों ने गुरुवार को हमला कर रहे दो फिलिस्तीनी नागरिकों को मार गिराया, जबकि इस घटना में कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इजरायली सेना के मुताबिक, चाकूधारी तीन फिलिस्तीनी नागरिक वेस्ट बैंक पर गुरुवार रात तैनात इजरायली सैनिकों पर चाकू से हमला करने की कोशिश कर रहे थे।

सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक, वेस्ट बैंक के गश एटजियन जंक्शन में गुरुवार रात चाकू लिए तीन फिलिस्तीनी पहुंचे थे। प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने जंक्शन की सुरक्षा में तैनात सैनिकों पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में इजरायली सैनिकों ने उन पर गोलियां चलाई। इस घटना में कोई भी इजरायली घायल नहीं हुआ है। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच अक्टूबर 2015 से चल रही हिंसा में 139 फिलिस्तीनियों, 23 इजरायली नागरिकों और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई है।

=>
=>
loading...