Entertainment

सिलेक्ट सिटीवॉक मॉल में प्रमोशन के लिए खड़ा किया गया 16 फुट का ‘वजीर’

maxresdefaultदिल्ली | अमिताभ बच्चन एवं फरहान अख्तर की मुख्य भूमिका वाली ‘वजीर’ फिल्म के प्रचार के लिए नई दिल्ली के सिलेक्ट सिटीवॉक मॉल में शतरंज का 16 फुट का एक वजीर खड़ा किया गया। इसे मॉल के प्रांगण में खड़ा किया गया है और यह रविवार तक लगा रहेगा। ‘वजीर’ शुक्रवार सुबह(आज) रिलीज हो गई। इसमें फरहान ने पहली बार आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के अधिकारी की भूमिका निभाई है। यह मारधाड़ से भरपूर फिल्म है, जो शतरंज के एक लकवाग्रस्त ग्रैंडमास्टर और एक एटीएस अधिकारी की असाधारण दोस्ती के इर्दगिर्द घूमती है। बिजॉय नांबियार निर्मित ‘वजीर’ के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं।

=>
=>
loading...