International

दक्षिण कोरिया, अमेरिका, जापान ने परमाणु परीक्षण पर चर्चा की

north-korea-testसियोल । दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के उप रक्षा मंत्रियों ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण से संबंधित सूचना साझा करने के लिए शुक्रवार को एक वीडियो टेलीकांफ्रेंस रखी। कांफ्रेंस में रक्षा नीति के लिए दक्षिण कोरिया के उप मंत्री यू जेह-सिउंग, एशियाई एवं प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए अमेरिका के रक्षा सहायक सचिव डेविड शीर और रक्षा नीति ब्यूरो के जापानी महानिदेशक सातोशी माएदा शामिल हुए।

तीनों ने माना कि उत्तर कोरिया का चौथा परमाणु परीक्षण जाहिर तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्पों या प्रस्तावों का उल्लंघन है और दक्षिण कोरिया व क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है। एक बार फिर दोहराया गया कि उत्तर कोरिया को एक परमाणु देश के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। तीनों नेता उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे से संबंधित जानकारी साझा करने की दिशा में मिलकर निकटता से सहयोग करने के लिए तैयार हुए।

=>
=>
loading...