Sports

दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप विजेता टीम से मिले खेल मंत्री

नई दिल्ली| इसी महीने दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को सोमवार को खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल ने अपने आवास पर आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया। भारतीय टीम ने 12 फरवरी को बेंगलुरू में आयोजित फाइनल में पाकिस्तान को हरा कर विश्व कप जीता था।

गोयल ने इस मौके पर विश्व विजेता टीम की जमकर तारीफ की और कहा, “रियो पैरालम्पिक्स-2016 में पैरा एथलीटों की सफलता के बाद भारत की टीम ने दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप जीत भारतीय खेल के इतिहास में गौरव का एक और नया अध्याय जोड़ा है।” उन्होंने कहा, “मंत्रालय सीएबीआई को खेल महासंघ के रूप में मान्यता देने पर विचार करेगा।”

गोयल ने विजेता टीम को नगद पुरस्कार राशि देने की भी बात कही है। उन्होंने कहा, “मंत्रालय ने दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम को जो नकद पुरस्कार देने की जो प्रक्रिया बताई थी वह उसी का इस बार भी अनुसरण करेगा।” मंत्रालय ने पहले ही भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन को 30 लाख रुपये की सहायता देने की मंजूरी दी है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar