Business

पेटीएम के वॉलेट यूजर का आंकड़ा 20 करोड़ के पार

Paytm-Wallet
                          Paytm-Wallet

नई दिल्ली | ऑनलाइन भुगतान सेवा मुहैया करानेवाली कंपनी पेटीएम के वॉलेट का इस्तेमाल करनेवाले यूजर्स का आंकड़ा 20 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पेटीएम ने एक बयान में कहा कि पेटीएम वॉलेट के लांच करने के महज तीन सालों के भीतर कम्पनी ने देश में भुगतान प्रणाली को व्यापक रूप से उपयोगी व स्वीकार्य बनाते हुए 20 करोड़ यूजर्स की यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है।

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक एब्बट ने बताया, “हम व्यापारी व ग्राहकों को डिजिटल रूप से अतिरिक्त शून्य लागत पर लेन-देन करने में मदद करते हैं। 20 करोड़ पंजीकृत प्रयोक्ता और 5 लाख से अधिक दैनिक प्रयोक्ता होने से हमारी भुगतान प्रणाली में देश का विश्वास बढ़ता जा रहा है। हम इस वर्ग में पुख्ता ग्राहक-केन्द्रित नवप्रवर्तन के अभियान को जारी रखेंगे ताकि हम भारत के विशाल व्यापारी व ग्राहक वर्ग के पास पहुंच सकें।”

 

=>
=>
loading...