Uttar Pradesh

मायावती की गुरुवार को चंदौली व भदोही में जनसभाएं

विधानसभा चुनाव, मायावती, राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, चंदौली व भदोही, बसपा अध्यक्ष

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार-प्रसार के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रदेश भर में लगातार जनसभाएं कर रही है।विधानसभा चुनाव, मायावती, राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, चंदौली व भदोही, बसपा अध्यक्ष

इसी सिलसिले में मायावती दो मार्च (गुरुवार) को जनपद चंदौली व भदोही में चुनावी जनसभाएं करेंगी। वहीं तीन मार्च (शुक्रवार) को जनपद मिर्जापुर व जौनपुर में उनका चुनावी कार्यक्रम प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें- उप्र में लोग राजनीतिक गंदगी दूर करने का मन बना चुके हैं : मोदी

बसपा अध्यक्ष मायावती की पहली चुनावी सभा दो मार्च को चंदौली के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित होगी। वहीं दूसरी चुनावी जनसभा भदोही जिले के तहसील ज्ञानपुर के ग्राम-लखनों में आयोजित होगी। इसके दूसरे दिन यानी तीन मार्च को मायावती मिर्जापुर व जौनपुर जिले में जनसभा करेंगी।

मायावती की अब तक की चुनावी जनसभाएं

बता दें कि बसपा अध्यक्ष पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में अब तक मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, मुजफ्फरनगर, एटा, बरेली, फिरोजाबाद, फरूखाबाद, आगरा, गाजियाबाद संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, लखीमपुरखीरी, सहारनपुर, बिजनौर, सीतापुर, हरदोई, इटावा, उन्नाव, कानपुर नगर, लखनऊ, रायबरेली, बाराबंकी, फतेहपुर, इलाहाबाद, झांसी, बांदा, हमीरपुर, जालौन, सुल्तानपुर, बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, देवरिया, महाराजगंज, बलिया, गोरखपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, मऊ व गाजीपुर जिले में जनसभाएं कर चुकी हैं।

 

=>
=>
loading...