Uttar Pradeshमुख्य समाचार

उप्र चुनाव : 7वें चरण में 535 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

लखनऊ| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का सातवां और आखिरी चरण का मतदान आठ मार्च को संपन्न होने वाला है। सातवें चरण में कुल 535 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें कुल 51 महिला उम्मीदवार हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रदेश में आठ मार्च को होने वाले सातवें चरण के मतदान में कुल 1,41,88,233 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 76,87,816 पुरुष मतदाता, 64,99,711 महिला मतदाता और 706 तृतीय लिंग है।

सातवें चरण में पूर्वाचल के सात जिलों जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, सोनभद्र और मिर्जापुर के 40 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव होंगे। इसमें सबसे अधिक 24 उम्मीदवार वाराणसी कैंट और सबसे कम छह उम्मीदवार जौनपुर की कराकत सीट पर हैं।

इसी प्रकार भदोही सीट पर 23, जौनपुर की मीडियाहूं सीट पर 22, मीरजापुर व राबर्ट्सगंज में 19, वाराणसी की शिवपुर व मीरजापुर की मझवां सीट पर 18 उम्मीदवार मैदान में हैं। भदोही विधानसभा क्षेत्र पर सबसे अधिक 4,15,458 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, वहीं सबसे कम मतदाता वाराणसी कैंट में हैं।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar