InternationalTop News

आईएस सरगना बगदादी ने मोसुल में हार स्वीकार की

आईएस, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट, अबू बकर अल-बगदादी, अल-बगदादी

बगदाद | आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) सरगना अबू बकर अल-बगदादी ने इराक के मोसुल में अपनी हार स्वीकार कर ली है। इराक आईएस का सबसे बड़ा गढ़ रहा है।

आईएस, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट, अबू बकर अल-बगदादी, अल-बगदादी

आईएस ने हार की स्थिति में अपने लड़ाकों को भाग खड़े होने या फिर खुद को आत्मघाती हमलों में उड़ा देने का फरमान जारी किया है। इराकी न्यूज के मुताबिक, अबू बकर अल बगदादी ने अपने लड़ाकों को संबोधित करते हुए उन्हें इराक और सीरिया के पहाड़ी क्षेत्रों में छिपने या फिर भाग खड़े होने को कहा।

बगदादी ने आईएस लड़ाकों को इराकी फौजों द्वारा घेरे जाने पर खुद को उड़ाने के निर्देश दिए हैं। आईएस के कब्जे से पश्मिची मोसुल पर दोबारा नियंत्रण स्थापित करने के लिए इराकी सेनाओं ने 19 फरवरी को अभियान शुरू किया था।सरकार ने जनवरी में कहा था कि उसने आईएस से तीन महीने तक चले संघर्ष के बाद मोसुल के पूर्वी भाग पर दोबारा कब्जा जमा लिया है। गौरतलब है कि फरवरी की शुरुआत में हवाई हमलों में बगदादी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर थी। हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।

 

=>
=>
loading...