Top Newsमुख्य समाचार

बिना आधार कार्ड नहीं बुक हो पाएगा ऑनलाइन रेल टिकट

नई दिल्ली । रेल टिकटों की आॅनलाइन बुकिंग में दलालों के फर्जीवाडें को खत्म करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय टिकट बुकिंग सिस्टम को जल्द ही आधार कार्ड से जोड़ने जा रहा है। इससे रेल टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों के पास आधार कार्ड होना जरूरी हो जाएगा। रेल टिकटों, आॅनलाइन बुकिंग, आनलाइन रेल टिकट, रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम

रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में यात्री की आधार कार्ड संख्या दर्ज होने से यात्रियों को भविष्य में यात्रा टिकट बुक कराने में आरक्षण फार्म भरने में सहूलियत होगी। रेलवे इस प्रक्रिया को प्रायोगिक आधार पर पहले तीन माह के लिए अमल में लाने पर विचार कर रहा है।

असल में फिलहाल लोगों को यात्री टिकट बुक कराने के लिए नाम, पता और उम्र व लिंग आदि के कई कॉलम भरने होते हैं लेकिन आधार कार्ड संख्या डालते ही यह सारी जानकारी स्वत: ही फार्म में अंकित हो जाएगी। इसके अमल में आने से केवल यात्रियों को ट्रेन नंबर, गंतव्य व श्रेणी के बारे में जानकारी देनी होगी।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar