International

तिब्बत के दूसरे सबसे बड़े हवाईअड्डा टर्मिनल का संचालन शुरू

तिब्बत के दूसरे सबसे बड़े हवाईअड्डा, हवाईअड्डा टर्मिनल, तिब्बत, राजधानी शियान

ल्हासा | तिब्बत के दूसरे सबसे बड़े हवाईअड्डा टर्मिनल का संचालन सोमवार को शुरू हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि तिब्बत में खुला यह छठा हवाईअड्डा टर्मिनल न्यिंगची मेनलिंग हवाईअड्डे पर स्थित है। यह 10,300 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बना है और यह 2020 तक सालाना 7,50,000 यात्रियों को और 3,000 टन माल संभालने योग्य हो जाएगा।

तिब्बत के दूसरे सबसे बड़े हवाईअड्डा, हवाईअड्डा टर्मिनल, तिब्बत, राजधानी शियान
न्यिंगची हवाईअड्डा चीन के पश्चिमोत्तर प्रांत शांक्शी की राजधानी शियान के लिए नए हवाई मार्ग खोलेगा। तिब्बत में चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के उप निदेशक लियू वेई ने बताया कि इसके अलावा नया टर्मिनल शुरू होने के साथ ही ल्हासा, ग्वांगझौ, कनमिंग, चोंगक्विं ग और शेनझेन के लिए उड़ानों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।

हवाईअड्डे का 2006 में संचालन शुरू हुआ था और उसके बाद से यहां यात्रियों की संख्या में साल-दर-साल बढ़ोतरी हो रही है। लियू ने कहा कि नया टर्मिनल शुरू होने से यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण होने वाला दबाव कम होगा।

 

=>
=>
loading...