Top Newsमुख्य समाचार

पूरे देश में एक दाम पर उपलब्‍ध होंगी मिनरल वाटर की बोतलें

नई दिल्ली। देश के सभी रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, होटलों एवं मॉल्स में एक दाम में बोतलबंद मिनरल वाटर मिलेगा। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बोतलबंद मिनरल वाटर की अलग-अलग कीमतों की शिकायतें मिलने के बाद मंत्रालय ने यह फैसला किया है।

बोतलबंद मिनरल वाटर, केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि अब हवाईअड्डों, होटल व माल सभी जगहों पर एक दाम में बोतलबंद मिनरल वाटर मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘उपभोक्‍ता मंत्रालय के उपभोक्‍ता फोरम में बोतलबंद पानी की अलग-अलग जगहों पर वसूली जाने वाली कीमतों से जुड़ी शिकायतें बड़े पैमाने पर आ रही हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘शिकायतों से पता चला है कि कंपनियों द्वारा बाकायदा अलग प्रिंट रेट दर्ज किया गया था. इसका कंपनियों से मंत्रालय द्वारा जवाब भी मांगा गया है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar