International

ईरान : मादक पदार्थो की तस्करी के लिए पाकिस्तानी को फांसी

hangmans_nooseइस्लामाबाद | ईरान के याज्द शहर में मादक पदार्थो की तस्करी करने का दोषी पाए जाने के बाद, एक पाकिस्तानी नागरिक को फांसी पर लटका दिया गया। डॉन ऑनलाइन की रपट के मुताबिक, इब्रतुल्ला को गुरुवार को फांसी दी गई। उसे तीन महीने पहले गिरफ्तार किया गया था। वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान से था।

इब्रतुल्ला के परिजनों ने फांसी की पुष्टि की, लेकिन ईरान सरकार के दावों का खंडन किया है कि इब्रतुल्ला मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त था। इब्रतुल्ला के परिवार के एक सूत्र ने कहा कि उन्हें मादक पदार्थो की तस्करी के झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इब्रतुल्ला का शव अभी तक परिजनों को नहीं सौंपा गया है।

=>
=>
loading...