National

भाजपा को हराने के लिए रणनीति बदलने की जरूरत : उमर अबदुल्ला

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू एवं कश्मीर, राज्य विधानसभा, भाजपा, उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली | जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि भाजपा को हराने के लिए राजनीतिक दलों को अपनी रणनीति में बदलाव लाने की जरूरत है और उन्हें आलोचना की जगह सकारात्मक विकल्प तलाशना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू एवं कश्मीर, राज्य विधानसभा, भाजपा, उमर अब्दुल्ला

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता उमर ने ट्वीट कर कहा, “पंजाब, गोवा और मणिपुर के नतीजों से साफ है कि भाजपा को हराना नामुमकिन नहीं है, लेकिन इसके लिए रणनीति को बदलकर आलोचना के स्थान पर सकारात्मक विकल्प तलाशने की जरूरत है।”

उमर ने कहा कि वर्तमान में कोई नेता ऐसा नहीं है जिसे देशभर में स्वीकार किया जा रहा हो और जो 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को टक्कर दे सके। उन्होंने कहा, “इस स्तर पर हमें 2019 को भूलकर उम्मीद कायम रखते हुए 2024 के लिए योजना बनानी चाहिए।” उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा के जीत की ओर बढ़ने के बीच उमर की यह टिप्पणी आई है। वहीं, पंजाब और मणिपुर में कांग्रेस आगे चल रही है और गोवा में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है।

 

=>
=>
loading...