Top Newsमुख्य समाचार

सरकार ने प्लास्टिक के नोट छापने को मंजूरी दी

नई दिल्ली| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 10 रुपये मूल्य के प्लास्टिक नोट छापने के परीक्षण के लिए अधिकृत किया गया है। ये नोट लंबे समय तक खराब नहीं होंगे। संसद को शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जबाव में कहा, “प्लास्टिक के सब्सट्रेट की सरकारी खरीद और 10 रुपये के प्लास्टिक के नोट की छपाई की मंजूरी आरबीआई को दे दी गई है।”

सब्सट्रेट उस अंतर्निहित पदार्थ या परत को कहते हैं, जिस पर नोट की छपाई होती है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्लास्टिक के नोटों का देश के पांच स्थानों पर परीक्षण करने का निर्णय लिया है। उम्मीद है कि इन नोटों की उम्र कपास के सब्सट्रेट आधारित बैंक नोटों की अपेक्षा अधिक होगी।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar