Entertainment

राजश्री देशपांडे ‘मंटो’ की दुनिया में प्रवेश को उत्सुक

मुंबई | आगामी फिल्म ‘मंटो’ में लेखिका इस्मत चुगताई की भूमिका निभाने को तैयार अभिनेत्री राजश्री देशपांडे का कहना है कि वह हमेशा से अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास द्वारा रचित खूबसूरत दुनिया का हिस्सा बनना चाहती थीं। राजश्री ने कहा, “इस कहानी का हिस्सा बनना सम्मानजनक है, मेरी अन्य परियोजनाओं की तरह।

 

इस्मत चुगताई का किरदार सिर्फ निभाना ही नहीं, बल्कि भावनात्मक और मानसिक तौर पर इसमें ढलना है।” इस फिल्म की शूटिंग मांर्च के अंत से शुरू होगी। नंदिता द्वारा निर्देशिक ‘मंटो’ दिवंगत लेखक सादत हसन मंटो पर आधारित एक बायोपिक है। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय में ‘मंटो’ के जीवन पर आधारित है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी एक लेखक के रूप में दिखाई देंगे, जबकि रसिका दुग्गल उनकी पत्नी के रूप में नजर आएंगी।

राजश्री का कहना है कि वह नंदिता के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “वह अपनी प्रत्येक कहानी दिल से करती हैं। वह अपनी कहानियों के साथ सुंदर दुनिया बनाती हैं और मैं हमेशा से उनकी दुनिया का हिस्सा बनना चाहती थी।” राजश्री का कहना है किनवाजुद्दीन के साथ काम करना हमेशा प्रेरणादायक रहा है और वह सेट पर पहुंचने का इंतजार नहीं कर सकतीं। फिल्म में जावेद अख्तर और दिवंगत अभिनेता ओम पुरी भी दिखाई देंगे।

=>
=>
loading...