Gadgets

पैनासोनिक का ‘इंटेलिजेंट’ स्मार्टफोन 27 मार्च को लांच होगा

पैनासोनिक, स्मार्टफोन, मीडिया, फोन, गीगाहर्ट्ज, स्मार्टफोन फोन

नई दिल्ली | अपने ग्राहकों को शानदार अनुभव मुहैया कराने के लिए पैनासोनिक इंडिया इंटेलिजेंस-आधारित दो नए स्मार्टफोन 27 मार्च को लांच करने जा रही है। कंपनी ने शुक्रवार को इसके लांचिंग कार्यक्रम के लिए मीडिया को बुलावा भेजा है। कंपनी ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए कहा, “स्मार्टफोन इंटेलिजेंस के बारे में एक नई चर्चा शुरू होनेवाली है।

पैनासोनिक, स्मार्टफोन, मीडिया, फोन, गीगाहर्ट्ज, स्मार्टफोन फोन

हैशटैग अरबोइसहेयर।” अरबो एक स्मार्टइंटेलिजेंस आधारित फीचर होगा। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि यह डिजिटल सहायक है या कृत्रिम रोबोट है। इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने एलुगा सीरीज के अंतर्गत दो नए फोन एलुगा पल्स एक्स और एलुगा पल्स लांच किए थे, जिनकी कीमत क्रमश: 10,990 रुपये और 9,690 रुपये है।

यह डिवाइस 4जी/वीओएलटीई कनेक्टिविटी का समर्थन करता है तथा इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर है। एलुगा पल्स एक्स में 3 जीबी रैम है तथा एलुगा पल्स में 2 जीबी रैम है।

=>
=>
loading...