International

चीन में खदान दुर्घटनाओं में 10 मरे

विजन फॉर मैरिटाइम को-ऑपरेशन शीर्षक दस्तावेज, चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजना, तीन महासागरों से जुड़ा है चीन नीले आर्थिक मार्ग का प्रस्तावChina-Flag

बीजिंग| चीन के हेनान प्रांत में सोने की खदानों में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को लिंगबाओ शहर में ‘चाइना नेशनल गोल्ड ग्रुप’ की सोने की खदान में धुंआ भर गया, जिसमें 12 खदानकर्मी और छह प्रबंधन कर्मचारी फंस गए।

चीन में खदान दुर्घटना, 10 मरे

बचावकर्मियों ने सात शव निकाले। इसके अलावा 10 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से एक पर आपातकालीन उपचार का कोई असर नहीं हुआ, जबकि नौ अन्य के स्वास्थ्य में सुधार है।

पास ही स्थित एक और स्वर्ण खदान में शुक्रवार को घटी दुर्घटना में छह खदानकर्मी फंस गए, जिनमें से चार को बचा लिया गया, जबकि दो अन्य की मौत हो गई। घटनाओं की जांच जारी है।

=>
=>
loading...