Sports

देवधर ट्रॉफी : धवन के शतक से जीता इंडिया-बी

बल्लेबाज शिखर धवन, शिखर धवन, इंडिया-बी, इंडिया-ए, मनोज तिवारी, देवधर ट्रॉफी

विशाखापट्टनम | सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (128) के शानदार शतक के दम पर इंडिया-बी ने शनिवार को देवधर ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया-ए को 23 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 327 रन बनाए, लेकिन जवाब में इंडिया-ए की टीम 48.2 ओवरों में 304 रनों पर ही ढेर हो गई।

बल्लेबाज शिखर धवन, शिखर धवन, इंडिया-बी, इंडिया-ए, मनोज तिवारी, देवधर ट्रॉफी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-ए ने अपने शुरुआती दो विकेट 57 रनों पर ही गंवा दिए थे। यहां से अंबाती रायडू (92) और मनोज तिवारी (37) ने टीम को संभाला और टीम का स्कोर 136 तक ले गए। इसी स्कोर पर मनोज पवेलियन लौटे।

ऋषभ पंत (20) भी थोड़ी ही देर रायडू का साथ दे सके। अक्षय कारनेवार ने अपनी ही गेंद पर ऋषभ का कैच पकड़ा। क्रुणाल पांड्या (31) और दीपक हुड्डा (46) ने अंत में टीम को जीताने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। कारनेवर ने रायडू को आउट कर इंडिया-ए की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी को कप्तान पार्थिव पटेल (50) और धवन ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। पटेल को सिद्धार्थ कौल ने आउट किया। कौल ने दो रन बाद श्रीवत्स गोस्वामी (1) को भी पवेलियन भेज इंडिया-बी को परेशानी में डाल दिया था। लेकिन इशांक जग्गी ने धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर टीम को एक बार फिर बड़े स्कोर के रास्ते पर ला दिया।

122 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से शतक लगाने वाले धवन को हुड्डा ने आउट किया। उनके पहले जग्गी पवेलियन लौट गए थे। अंत में हरप्रीत सिंह (29), गुरकीरत सिंह (15), अक्षर पटेल (22) ने अहम रन जोड़ते हुए टीम को बड़ा स्कोर प्रदान किया।

=>
=>
loading...