NationalTop News

राष्ट्रपति ने लोगों को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रणब मुखर्जी, भारतीय नववर्ष, विक्रम संवत कैलेंडर, राष्ट्रपतिराष्ट्रपति

 

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को भारतीय नववर्ष की लोगों को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने विक्रम संवत कैलेंडर के अनुसार नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने बधाई संदेश में कहा, “मैं चैत्र शुक्लादी, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेटी चंद, नवरेह, साजिबू चीरौबा के पावन अवसर पर सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रणब मुखर्जी, भारतीय नववर्ष, विक्रम संवत कैलेंडर, राष्ट्रपति
                                राष्ट्रपति

लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, “ये शुभ त्योहार बसंत के आगमन और वृद्धि, समृद्धि तथा कल्याण की नई शुरुआत का प्रतीक है। इन त्योहारों से प्रत्येक भारतीय का मन खुशी और प्रसन्नता से भर जाता है। मैं कामना करता हूं कि लोगों के बीच सहिष्णुता और पारस्परिक सौहार्द बढ़े।”

चैत्र शुक्लादी को उत्तर भारत में पारंपरिक नए साल के रूप में मनाया जाता है। वहीं उगादि कर्नाटक में, नवरेह कश्मीर में, चेती आनंद सिंधु में, साजिबू चीरौबा मणिपुर में और गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र में मनाया जाता है। उन्होंने कहा, “इन त्योहारों से लोगों के बीच शांति और मित्रता फैले तथा हमारे नागरिक मातृभूमि की सेवा में स्वयं को समर्पित करने के लिए प्रेरित हों।”

=>
=>
loading...