National

जेटली ने जीएसटी विधेयक सर्वसम्मति से पारित होने की उम्मीद जताई

वस्तु एवं सेवा कर, जीएसटी, वित्तमंत्री अरुण जेटली, भाजपा, भारतीय जनता पार्टी, जेटली, अर्थव्यवस्था, जीएसटी विधेयक

नई दिल्ली | वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को ‘क्रांतिकारी’ बताते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को उम्मीद जताई की कि सभी राजनीतिक दल इससे संबंधित सभी विधेयकों को संसद के वर्तमान सत्र में सर्वसम्मति से पारित करेंगे।

वस्तु एवं सेवा कर, जीएसटी, वित्तमंत्री अरुण जेटली, भाजपा, भारतीय जनता पार्टी, जेटली, अर्थव्यवस्था, जीएसटी विधेयक

जेटली ने यह बयान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक से पहले दिया है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने जेटली के हवाले से बताया, “जीएसटी बिल क्रांतिकारी है और मुझे उम्मीद है कि यह संसद के बजट सत्र में पारित हो जाएगा।”

कुमार ने कहा कि लोकसभा में बुधवार को जीएसटी विधेयक पर बहस होगी। उन्होंने कहा कि जेटली ने भाजपा सांसदों को सीजीएसटी, आईजीएसटी, यूटी जीएसटी और जीएसटी मुआवजा विधेयक के बारे में जानकारी दी और उम्मीद जताई कि ये विधेयक संसद के वर्तमान सत्र में सर्वसम्मति से पारित होंगे।

कुमार ने कहा कि जीएसटी विधेयक पारित होने से लोगों के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा।
जीएसटी विधेयक के पारित होने से भारत एकीकृत बाजार बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ जाएगा। जीएसटी विधेयक जम्मू और कश्मीर को छोड़कर समूचे देश में लागू होगा।

=>
=>
loading...