International

ब्राजील के मांस आयात पर ईयू का सख्त कदम

यूरोपीय संघ, ईयू, ब्राजील, समाचार एजेंसी सिन्हुआ, कृषि मंत्री ब्लेयरो मैगी, मांस

ब्रासीलिया यूरोपीय संघ (ईयू) ब्राजील से मांस के आयात पर सख्त कदम उठाने जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्राजील के कृषि मंत्री ब्लेयरो मैगी और खाद्य सुरक्षा आयुक्त वाएटेनिस एंड्रीउकेटिस ने कहा कि मांस के आयात पर अधिक दस्तावेजों को पेश करने के बाद इनका आयात संभव हो सकेगा। लागू किया जा सकता है।

यूरोपीय संघ, ईयू, ब्राजील, समाचार एजेंसी सिन्हुआ, कृषि मंत्री ब्लेयरो मैगी, मांस

वाएटेनिस ने कहा, “हमें आधिकारिक और स्वतंत्र नियंत्रण प्रणाली की जरूरत है। हमें पूर्ण विश्वास होना चाहिए और नया संकट उत्पन्न होने पर तुरंत उसका समाधान निकालना चाहिए।” उन्होंने कहा, “हम सुझाव देते हैं कि ईयू के सदस्य देश अपने यहां आने वाले प्रत्येक उत्पाद की जांच करें।”

उन्होंने कहा कि ईयू की आगामी कृषि बगैर बैठक में नए नियमों को लागू किया जा सकता है। गौरतलब है कि ईयू ब्राजील का तीसरा सबसे बड़ा मांस निर्यातक देश है। वाएटेनिस ने कहा कि ब्राजील में लागू होने वाली स्वतंत्र नियंत्रण प्रणाली को किसी नेता या अन्य के इशारे पर स्थापित नहीं किया जा रहा है।

=>
=>
loading...