Sports

पर्थ एकदिवसीय : भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

CRICKET-AUS-INDपर्थ | भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां जारी पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की ओर से बरिंदर बालबीर सिंह सरन पदार्पण कर रहे हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने बरिंदर को भारतीय टीम की टोपी प्रदान की। भारत ने हालात को देखते हुए भुवनेश्वर कुमार औ मनीष पांडेय को अंतिम एकादश में मौका दिया है। इशांत शर्मा, ऋषि धवन, गुरकीरत मान और अक्षर पटेल को मौका नहीं मिला है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए सोमवार को ही अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया था। तेज गेंदबाज जोएल पेरिस और स्कॉट बोलैंड पदार्पण करेंगे। टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले शॉन मार्श को टीम में जगह नहीं मिली है।

टीमें :

आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, स्कॉट बोलैंड, जोस हेजलवुड, जोएल पेरिस।

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, उमेश यादव, बरिंदर सरन, भुवनेश्वर कुमार और मनीष पांडेय।

=>
=>
loading...