Sports

बैडमिंटन : इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारे समीर

नई दिल्ली| इंडिया ओपन के पुरुष एकल वर्ग में शुक्रवार को भारत की आखिरी उम्मीद समीर वर्मा को भी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मुकाबले में उन्होंने डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन को कड़ी चुनौती दी। आंद्रेस ने समीर को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 24-22, 21-19 से मात दी और सेमीफाइनल में प्रवेश रखा।

समीर और आंद्रेस पहली बार किसी प्रतियोगिता में आमने-सामने आए और ऐसे में आंद्रेस ने जीत हासिल करते हुए 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आंद्रेस की भिड़ंत चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन से होगी। चोउ ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क के हांस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंघस को सीधे गेमों में 21-10, 21-14 से हराया।

इस टूर्नामेंट में अब ओलम्पिक पदक विजेता पी.वी. सिधु भारत की ओर से चुनौती पेश करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रह गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को ही महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हमवतन सायना नेहवाल को 21-16, 22-20 से मात दी। महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में सिंधु का सामना चौथी विश्य वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सुन जी ह्यून से होगा।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar