Entertainment

‘बाहुबली’ श्रृंखला की पहली किताब का धूमधाम से लोकार्पण

New Delhi: Director SS Rajamouli, actors Rana Dagubatti, Ramya Krishnan and author Anand Neelkantan at the launch of first book of Baahubali series 'The Rise of Sivagami' by author Anand Neelkantan in New Delhi on March 31, 2017. (Photo: Amlan Paliwal/IANS)

नई दिल्ली| लेखक आनंद नीलकांतन ने शुक्रवार को यहां बहप्रतीक्षित किताब ‘द राइज ऑफ शिवगामी’ का निर्देशक एस.एस. राजामौली के साथ धूमधाम के साथ लोकार्पण किया, जो ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ का प्रीक्वेल है। कार्यक्रम में राम्या कृष्णन के साथ राणा डग्गूबाती भी मौजूद थे और कार्यक्रम स्थल के बाहर हजारों की तादाद में प्रशंसकों की भीड़ मौजूद थी।

ऑईनॉक्स नेहरू प्लेस के बाहर मौजूद छात्रों से लेकर नौकरीपेशा लोग फिल्म के कलाकारों की एक झलक देखने के लिए बेसब्र थे। राजामौली ने दर्शकों से फिल्म ‘बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन’ के लिए अगले महीने तक इंजतार करने को कहा है, क्योंकि फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी।

किताब ‘द राइज ऑफ शिवगामी’ अंग्रेजी में लांच हुई। इसके हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करण अप्रैल में उपलब्ध होंगे। राजामौली ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह किताब फिल्म देखने के अनुभव को बेहतरीन बनाएगी। यह बताती है कि कैसे शिवगामी फिल्म में सबसे सशक्त राजमाता बन जाती है।”

यह किताब 2015 की फिल्म ‘बाहुबली’ का रूपांतरण है। किताब में सिर्फ राजमाता के बारे में ही नहीं, बल्कि कटप्पा के बारे में भी बताया गया है। नीलकांतन ने कहा कि किताब में अधिकांश महिला चरित्र हैं, क्योंकि यह किताब भावनाओं के बारे में है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar