Top Newsमुख्य समाचार

प्रशांत भूषण ने श्रीकृष्ण को बताया सबसे बड़ा रोमियो

प्रशांत भूषण, ऐंटी-रोमियो, उत्तर प्रदेश, आदित्यनाथ, ऐंटी-रोमियो स्क्वॉड

नई दिल्ली। एक बार फिर से देश के मशहूर वकील और पूर्व आप नेता प्रशांत भूषण अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उनके निशाने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए ऐंटी-रोमियो स्क्वॉड है, जिसकी आलोचना करते हुए प्रशांत भूषण ने एक ट्वीट किया है।

प्रशांत भूषण, ऐंटी-रोमियो, उत्तर प्रदेश, आदित्यनाथ, ऐंटी-रोमियो स्क्वॉड

प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में लिखा है कि रोमियो ने अपने जीवन में केवल एक ही लड़की से प्यार किया, जबकि कृष्ण तो कई लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए प्रसिद्ध हैं। क्या मुख्यमंत्री आदित्यनाथ में इतनी हिम्मत है कि वह अपने मुस्तैद दस्ते का नाम ऐंटीकृष्ण स्क्वॉड रख सकें?’

आपको बता दें कि प्रशांत भूषण पहले ऐसे इंसान नहीं है जिन्होंने स्क्वॉड का नाम ऐंटी-रोमियो रखने पर आपत्ति जता चुके हैं। इससे पहले भी कई आलोचकों ने इस पर टिप्पणी की है। लोगों का कहना है कि रोमियो शेक्सपियर के एक मशहूर नाटक का पात्र है और रोमियो-जूलियट की प्रेम कहानी अपने आपसी प्यार और समर्पण के लिए पूरी दुनिया में विख्यात है।

=>
=>
loading...