Regional

ओडिशा में बीएसएनएल का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

भुवनेश्वर| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी एक ठेकेदार से उसके लंबित भुगतान को मंजूरी देने के एवज में रिश्वत ले रहा था।

सीबीआई ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि बीएसएनएल की माइक्रोवेव परियोजना (भुवनेश्वर) के अतिरिक्त महाप्रबंधक बिदिका चंद्र गुप्त ने एक ठेकेदार के लंबित भुगतान को मंजूरी देने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी और उन्हें रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।

ठेकेदार ने इस संबंध में सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी।

सीबीआई ने बताया कि बीएसएनएल अधिकारी के आवास और कार्यालय पर छापेमारी भी की गई और अब गिरफ्तार अधिकारी को अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar