Regional

मकान में विस्फोट, एक ही परिवार के 6 की मौत

मध्य प्रदेश, पुलिस अधिक्षक, मध्य प्रदेश सरकार, विस्फोट, फोरेंसिक टीम

दतिया | मध्य प्रदेश में दतिया जिले के सेवढ़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक मकान में विस्फोट हो गया, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई लोग मकान के मलबे में दबे बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिक्षक (एसपी) इरशाद बली ने बताया, “दतिया जिले के सेवढ़ा थाना क्षेत्र में एक मकान में रखे विस्फोटक फट गए।

मध्य प्रदेश, पुलिस अधिक्षक, मध्य प्रदेश सरकार, विस्फोट, फोरेंसिक टीम

हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।” पुलिस ने कहा कि घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचने वाली है। जांच के बाद घटना के कारणों का पता चल पाएगा। स्थानीय लोगों के अनुसार, विस्फोट राशिद खान नामक व्यक्ति के मकान में हुआ है।

बताया जाता है कि घर में कुछ पटाखे व विस्फोटक रखे हुए थे। एसपी ने बताया कि मृतकों में मकान मालिक राशिद खान (30), उसकी पत्नी रुबी (28), बहन रजिया, दो बेटे आशिक और आशिकी के साथ ही भांजी शाजिया शामिल हैं। जबकि एक बेटा और रिश्तेदार पड़ोस में होने की वजह से बच गए। इरशाद बली ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

=>
=>
loading...