National

आसियान के साथ आतंकवाद रोधी सम्मेलन आयोजित करेगा भारत

नई दिल्ली| सरकार ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि दक्षिण एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एक सम्मेलन आयोजित करने की योजना है।

विदेशमंत्री सुषमा स्वाराज ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा, “भारत इस वर्ष आतंवाद से मुकाबले पर एक सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहा है। सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आसियान के सदस्य देशों को आमंत्रित किया जाएगा।”

सुषमा ने भारत-आसियान व्यापार पर कहा, “आसियान हमारा एक प्रमुख व्यापारिक साझेदार है, जिसकी हिस्सेदारी हमारे कुल व्यापार में 10 प्रतिशत है।”

स्वराज ने कहा, “पिछले तीन वर्षो में आसियान से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की आवक बढ़ी है, और अप्रैल 2014 से दिसंबर 2016 तक 28 अरब डॉलर एफडीआई आई, जो अप्रैल 2000 और मार्च 2014 के बीच आसियान से आई एफडीआई से काफी अधिक है।” अप्रैल 2016 से दिसंबर 2016 के बीच आसियान से एफडीआई आवक भारत में एफडीआई की कुल आवक से 20 प्रतिशत अधिक है।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar